LK Advani's Blog |
Posted: 18 Dec 2010 10:37 PM PST आज मुझे चेन्नई में एक अद्वितीय प्रकाशन के लोकार्पण हेतु निमंत्रित किया गया है। मैं इसे अद्वितीय इसलिए वर्णित करता हूं क्योंकि मूलत: इसका प्रकाशन तीन दशक पूर्व भारत सरकार ने शाह कमीशन रिपोर्ट शीर्षक से किया था। लेकिन मुख्य शीर्षक के साथ उप-शीर्षक ‘लॉस्ट एण्ड रिगेन्ड‘ जुड़ने और कुछ कल्पनाशील पुर्नसम्पादन ने इसे नया और महत्वपूर्ण अर्थ दे दिया है।
सेझियन आगे लिखते हैं :
”जब सितम्बर, 2010 के मध्य में, मैं जून 1975 में घोषित आपातकाल के बारे में कुछ पुरानी संदर्भ सामग्री चाहता था तो कुछ वेबसाइटों पर यह निश्चित रुप से पढ़कर मैं दंग रह गया कि शाह आयोग रिपोर्ट गायब है और यह एक निश्चयात्मक निष्कर्ष था कि ‘रिपोर्ट की एक मात्र प्रति भी भारत में मौजूद नहीं है।‘
मैंने भारत से शाह आयोग रिपोर्ट को वापस लेने/अनुपलब्ध होने सम्बंधी निम्नलिखित वक्तव्यों का गहनता से अध्ययन किया: विकीपीडिया (Wikipedia) ”रिपोर्ट विशेष रुप से इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी और प्रशासनिक सेवाओं के उन अधिकारियों जिन्होंने संजय गांधी की सहायता की, के लिए हानिकारक है। इस रिपोर्ट को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जो 1980 में सत्ता में पुन: वापस आई, ने रद्द कर दिया। सरकार ने असाधारण कदम उठाते हुए शाह आयोग की प्रत्येक प्रकाशित रिपोर्ट को वापस लेकर उसकी प्रतियों को नष्ट कर दिया। अब यह माना जाता है कि इस रिपोर्ट की एक मात्र प्रति भी भारत में मौजूद नहीं है। आयोग की तीसरी और अंतिम रिपोर्ट ऐसा लगता है भारत से बाहर चली गई और वर्तमान में नेशनल लायब्रेरी ऑफ आस्ट्रेलिया में है।”
(विकीपीडिया वेबसाइट कहती है: ”यह पृष्ठ 14 अगस्त, 2010 को अद्यतन किया गया।)
1- फ्रंटलाइन (Frontline) 28 अप्रैल-11 मई, 2001 -केथेरिन फ्रैंक की पुस्तक ‘इंदिरा-द लाइफ ऑफ इंदिरा नेहरु गांधी की समीक्षा सुकुमार मुरलीधरन ने की है।
अपनी नियति के प्रति आग्रही भाव रखने वाले नेहरु परिवार कभी रिकार्ड संजोकर रखने वाले तुनुक मिजाज थे। तब भी इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के रुप में बाद की अवधि में, परिवार पब्लिक रिकार्ड से कुछ निश्चित पहलुओं को नष्ट कर देने वाला सिध्द हुआ। एक उदाहरण के लिए आपातकाल में राजनीतिक ज्यादतियों की जांच करने वाले जे.सी. शाह आयोग की जांच-आयोग के सम्मुख अनेक घंटो की टेप रिकार्डिंग कार्यवाहियां खो गईं और यह माना जाता है कि इसकी अंतिम रिपोर्ट की प्रति एक भी देश में बच नहीं पाई।”
2- इण्डियन एक्सप्रेस (Indian Express ) मुम्बई 4 जुलाई, 2000-अमृतलाल लिखते हैं कैसे उन्होंने स्मृति लेख के बिना भी शाह आयोग की रिपोर्ट को दफना दिया: ”मार्च, 1980 तक इंदिरा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। आयोग का हिस्सा रहें एक अधिकारी ने कहा कि सभी केसों को धीमा कर दिया और धीरे धीरे खत्म किया गया या तो उन्हें जारी नहीं रखा गया या दोषियों को दण्डित नहीं किया गया। वह बताते हैं कि सरकार ने जांच रिपोर्ट की सभी प्रतियों को नष्ट करने का आदेश दिया। तथ्य यह है कि शाह आयोग की जांच रिपोर्ट अब दुर्लभ पाए जाने वाला दस्तावेज है।”
3- ”इंदिरा - द लाइफ ऑफ इंदिरा नेहरु गांधी” लेखक केथरिन फ्रेंक हारपर पेरेनयल संस्करण 2005।
”जब इंदिरा गांधी सत्ता में वापस लौटी, उन्होंने रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे बाजार से वापस मंगा लिया। तीन भागों वाली रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे बाजार से वापस मंगा लिया। तीन भागो वाली रिपोर्ट की एकमात्र उपलब्ध प्रति जहां तक मैं जानती हूं, स्कूल ऑॅफ ओरियंटल एण्ड अफ्रीकन स्टडीज, युनिवर्सिटी ऑॅफ लंदन में है।”
4- द वीक (The Week) 25 जुलाई, 2010, प्रोब द कमीशन ”शाह आयोग 1977 में मोरारजी देसाई सरकार द्वारा नियुक्त किया गया। अगस्त, 1978 में सौंपी गई 500 पृष्ठों की रिपोर्ट में 46,000 शिकायतों की जांच करने और 100 बैठकों के बाद इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय को दोषी पाया गया। हालांकि, उसके बाद की चरण सिंह सरकार ने आयोग द्वारा दोषी पाए गए लोगों के विरुध्द कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। 1980 में इंदिरा के सत्ता में लौटने के बाद शाह आयोग रिपोर्ट शनै: शनै: दफना दी गई।”
5- पूर्व अटार्नी -जनरल अशोक एच. देसाई ‘सिटीजन राइट्स एंड द रुल ऑफ लॉ-एसैस इन मेमौरी ऑफ जस्टिस जे.सी. शाह‘ की प्रस्तावना में लिखते हैं:
”शाह आयोग की रिपोर्ट बगैर अंलकृत भाषा के सूक्ष्म विश्लेषण के चलते अधिक प्रभावी बनी है क्योंकि यह आपात काल में सत्ता के दुरुपयोग की घटना-दर-घटना को बताती है। र्दुभाग्य से, बाद की सरकार के चलते यह सरकारी प्रकाशनों की बिक्री केन्द्रो से गायब हो गई। कोई भी यह आशा कर सकता है कि भारत सरकार भी उस जैसे दायित्व से बंधी हो जैसाकि इंग्लैंड में है कि किसी भी एक नागरिक द्वारा अनुरोध किए जाने पर प्रत्येक आयोग की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।” लालकृष्ण आडवाणी |
Posted: 18 Dec 2010 05:54 PM PST Today, I have been invited to Chennai to release a unique publication. I describe it as unique because this book was originally published more than three decades back as a Government of India publication titled SHAH COMMISSION REPORT. But the addition of a sub-title "Lost and Regained" to the main title, and some imaginative re-editing gives it a new and significant meaning.
Sezhiyan adds:
"When I wanted in the middle of September 2010 some background material about the declaration of June 1975 Emergency, I was astounded by the positive statements in some websites about the disappearance of the Shah Commission Report with assertive conclusion that 'not a single copy of the Report exists in India'.
I made a close study to collect the following positive statements about withdrawal/disappearance of the Shah Commission Report in India:
(1) Wikipedia: "The report was particularly scathing of Indira Gandhi, her son Sanjay Gandhi and the officers belonging to civil services who helped Sanjay Gandhi. This report was later rejected by the congress government headed by Indira Gandhi, which was back in power in 1980. The government also took the extraordinary step of recalling every published report of the Shah Commission and destroying the copies. It is now believed that not a single copy of this report exists in India. A third and final report of the commission seems to have slipped out and is currently held by National Library of Australia."
(The Wikipedia website stated: "This page was last modified on 14 August 2010)
(1) Frontline April 28-May 11, 2001 – Book review made by Sukumar Muralidharan: on 'Indira – The Life of Indira Nehru Gandhi' by Katherine Frank.
"As a family with a strong sense of its own destiny, the Nehru's were once fastidious record-keepers. Yet during Indira Gandhi's later tenure as Prime Minister, the family proved eager to efface certain aspects of the public record. An instance is the J.C. Shah Commission of Inquiry into political excesses during the Emergency – many hours of tape-recording of the depositions before the Commission have been lost and it is believed that not one copy of its final report has survived within the country."
(2) Indian Express (Mumbai) July 4, 2000 – 'How they buried Shah Commission Report, even without an epitaph' by Amrit Lal :
"By March 1980, a Congress government led by Indira was in power. All the cases were slowed down, and slowly killed, either by not pursuing them or by not prosecuting the guilty', says an officer who was part of the Commission. He adds that the government seems to have ordered to destroy all the copies of the inquiry report. The fact is the Report of the Shah Commission of Inquiry is now a rarely found document".
(3) "Indira – The Life of Indira Nehru Gandhi' by Katherine Frank, Harper Perennial, Edition 2005:
"When Indira Gandhi returned to power, she invalidated the report and had it withdrawn from circulation. The only existing copies of the three volumes that I am aware of are at the School of Oriental and African Studies, University of London."
(4) The Week July 25, 2010, 'Probe The Commission.' "The Shah Commission was appointed in 1977 by the Morarji Desai government. Its 500-page report, submitted in August 1978, indicted Indira Gandhi and her son Sanjay, after going through more than 46,000 complaints and 100 sittings. However, the subsequent Charan Singh government did not show any interest in prosecuting those held guilty by the Commission. With Indira returning to power in 1980, the Shah Commission report was gradually buried."
(5) Ashok H. Desai, Former Attorney General, in his Foreword to 'Citizens' Rights and the Rule of Law – Essays in Memory of Justice J.C. Shah' :
"The Shah Commission Report is a meticulous analysis made all the more effective because, without any flourishes of language, it relates, incident after incident of abuse of power during the emergency. Unfortunately, it disappeared from Government publication sales depots under a later Government.
One wishes that the Government of India could be bound by the same obligation as in England to supply a copy of the report of every Commission when requested to do so by a citizen."
L.K. Advani New Delhi |
You are subscribed to email updates from LK Advani's Blog To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610 |
0 comments:
Post a Comment